Love sad shayari SMS



कोई न मिटा सकेगा दिल के इस फसाने को,
तेरी चाहत में भूल जाता हूं मैं जमाने को,
उठे जो मेरी नजर तेरे चेहरे पे मुस्कान आए,
तेरी दिवानगी में भूल जाता हूं पलक झपकाने को।
#love

barkha barse chhat par main tere sapne dekhun barf gire parbat par main tere sapne dekhun subh ki nil-pari main tere sapne dekhun koyal dhum machae main tere sapne dekhun aae aur ud jaye main tere sapne dekhun baghon mein patte mahken main tere sapne dekhun shabnam ke moti dahken main tere sapne dekhun


आंसू हैं आंखों में पर बह नहीं सकते,
दुनिया वालों से डरते हैं इसलिए कुछ कह नहीं सकते,
पर ये तो आप भी समझते ही होंगें,
कि हम आपके बिना रह नहीं सकते।
#sad

Dost Aakhir hote kaun hain
Jab Aap Kisi Ko Bole,
"Yes,I'm Fine."
"Yes,I'm Fine."
"Yes,I'm Fine."
Aur Wo Aapki Aankho
Me Dekh kr Bole
Chalo Be Ab Batao Bhi, Problem Kya Hai?
Chalo Be Ab Batao Bhi ,Problem Kya Hai?

#dosti
Dosti ne pyar se puchha
Tu insaan ko kya deti hai..
Pyar ne kaha..
Mai pyar dekar phir gahre zakhm
de jati hu..
Phir pyar ne puchha..
tu insan ko kya deti hai..
Dosti ne kaha..
Jahan tu pyar k bad gahre zakhm
de jati hai.
Wahan main dosti bn kr usse
marham deti hu....


एक सख्स ने मुझसे पूंछा
कितने दोस्त हैं तुम्हारे इस दुनिया में?
मैंने बोला "जितने मेरे दोस्त हैं उतनी मेरी दुनिया है।"
#dosti

सुकून की बात मत करो यारों !
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता।
#life

लोग बुरे नहीं होते...
बस जब आपके मतलब के नहीं होते...
तो बुरे लगने लगते हैं...।।
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी को तो आगे देखो,
हम भी वहीं होते हैं
रिश्ते भी वहीं होते हैं
और रास्ते भी वहीं होते हैं
बदलता है तो बस.....
समय,एहसास और नजरिया...।
#life

बिना सीखे चला रही थी साइकिल, 🤔
टक्कर हम से होनी ही थी, 😝😝
गालियों की जगह सुना दी शायरी,🌹
मोहब्बत तो होनी ही थी।😘😘
#funny

जीना चाहता हूँ मगर जिंदगी रास नहीं आती,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती,
उदास हूं इस जिन्दगी से,
क्योंकि उसकी यादें भी तो तड़पाने से बाज नहीं आती।
#sad

आज ख़ामोश सा मजंर है यहाँ,
कहीं इश्क तो नहीं हो गया सबको।
😎😎
#funny

गुज़र गया आज का दिन भी
यूं ही बेवजह....
ना मुझे फुरसत मिली
ना तुझे ख़्याल आया।
#love

मोहब्बत में पनाह अब किसे चाहिए,
तुमसे तो वैसे भी बेपनाह इश्क है...
#love

कभी तुम भी हमसे बात कर लिया करो,
मिलने-मिलाने की फरियाद कर लिया करो,
एक हम हैं जो हर बार शुरुआत करते हैं,
कभी तुम भी हमें हमसे पहले याद कर लिया करो।
#sad

बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद,
इसे तमीज़ सीखा दो,
दस्तक भी नहीं देती,
और दिल मे उतर जाती है।
#love

इंतजार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठें हैं ये आस लगाए हुए,
कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा।
#sad

एक चाहत होती है जनाब!
अपनों के साथ जीने की..
वरना पता तो हमें भी है कि,
ऊपर अकेले ही जाना है।
#life

खुशी के लिए कुछ करोगे तो शायद खुशी न मिले...
लेकिन अगर खुश होके कुछ करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी।
#life

उसका वादा भी अजीब था
कि जिन्दगी भर साथ निभायेंगे ,
मैंने भी ये नहीं पूंछा की मोहब्बत के साथ या यादों के साथ…।
#love

वो मेरी सोच के परदे मैं छुपी बैठी है ,
मैं उसके सिवाय किसी और को सोचूं भी तो कैसे ?
#love

हम भी तुम्हारी तरह ही आम इंसान हैं,
चोट लगने पर दर्द पर हमें भी होता है,
गलत बोलने पे तेरे बुरा हमें भी लगता है,
बस हम तेरी तरह बार-बार उसका ,
तेरे सामने जिक्र नहीं करते हैं........।
#life #sad

सजदा करता हूं मैं दिन-रात तेरा,
पता बता कहां है घर है तेरा,
सुन यार तू ही खिड़की से कूदकर मिलने आ जा,
क्योंकि दरवाजे पे खड़ा है खूंखार बाप तेरा।
😂😂😝😝
#funny

राधा की चाहत हैं कृष्णा....,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्णा,
गोपियों संग कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है... "राधे-कृष्णा"।
🎊सभी को मेरी तरफ से जन्माष्टमी की बधाई🎉

तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
#sad

बड़ी मुददत के बाद मिलने वाली थी कैद से आज़ादी;
पर किस्मत तो देखो, जब आज़ादी मिलने वाली थी;
तब तक पिंजरे से प्यार हो चुका था!
#love

तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है,
न चाहते हुए भी तुमसे दूर जाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना प्यार करता है,
ये सिर्फ चार लाइनों में बता पाना मुश्किल है।
#love

मैं तेरा दिवाना हूं इस बात से मुझे इंकार नहीं,
कसूर तो तुम्हारी नजरों का है हम अकेले तो गुनहगार नहीं,
मेरी जुबां कुछ भी कहे दोस्तों,
मगर दिल कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं।

यूं बेवक्त,बेपहचान मेरी खुशहाल-सी जिंदगी में आना ही क्यों था,
और अगर बाद में.....
बेवजह अपनी मर्जी से जाना ही था तो फिर मेरा हाथ थामा ही क्यों था।
#sad #love

कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
कोई तो होगा जो बाहों में भर कर हमें सुलायेगा,
दुनिया भूल बैठेंगे उसके खातिर हम,
और ये दिल सिर्फ उनके लिए मुस्कुरायेगा।
#love

आपकी एक झलक देखने की कोशिश में हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आपके नाम कर दी,
ये भी मेरी चाहत की दिवानगी है यारों,
कि बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
#love

जहां याद न आये तेरी वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने वो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंजिल तक जाना है हमें,
लेकिन जहां से अपने न दिखें वो ऊंचाई किस काम की।
#love #life

आसमान फटा और धरती हिल गई,
आपने सोचा हमसे मुक्ति मिल गई,
अरे! हम ज़रा सा व्यस्त क्या हुए,
आपने सोचा अच्छा है मुसीबत टल गई।
#sad

अनजानी राहों में बैठ कर मैं तेरा इंतजार करता रहा,
आते जाते मुसाफिर पर नजर हर बार रखता रहा,
आने की तो बात ही छोड़ो तूने कॉल तक न रिसीव की,
और यहां मैं कॉल तुझे सुबह से शाम हजार बार करता रहा।
#sad

ख्वाबों की तकदीर में ज़िन्दगी उलझा ली इतनी,
कि हकीकत में रहना का सलीका ही हम भूल गये।
#love #life

सारा दिन लगता है खुद को समेटने में..
फिर रात को उनकी यादों की हवा चलती है
और हम फिर बिखर जाते हैं।
#sad

ज़िन्दगी एक है सफर का सिलसिला,
कोई मिल गया तो कोई बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन-रात दुआओं मे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल
गया।
#sad

ये सच है कि हमें मिले सदियां हो गई है,
पर आज भी ये दिल उतना ही चाहता है तुम्हे,
जितना की पहली दफा मिलने पर चाहता था।
#love

तुम अगर किसी की चाहत पाने के लिए जी रहे हो..
तो अपने दिल की बातें उसे बता दो
क्योंकि जिंदगी मौका कम और धोखा ज्यादा देती है।
#life

बाहों के दायरे तेरी ही
जिद पे अड़े है..
तू ख़्वाहिश नहीं मेरी
अब आदत हो चला है...
#love

मैं इतनी छोटी कहानी भी न था,
बस तुम्हे जल्दी थी किताब बदलने की।
#sad

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये मेरे फ्रेंड गणेशा आपके साथ हो।
गणेश चतुर्थी की सभी को हार्दिक बधाई ।
🙏🙏🙏🙏🙏

देखो दरवाजे पर दस्तक किसकी है..
अगर वो इश्क हो तो उससे कह देना कि यहां कोई नहीं रहता।
#sad

अरसा बीता, ज़िंदगी बीती...सब कुछ बीता
लेकिन फिर भी...
जो इश्क़ में बीती...वो इश्क़ ही जाने..
या जिस पर बीती वो जाने l
#sad

तुम्हें देखा तो एहसास होता है,
प्यार के बिना जीवन उदास होता है,
ज़िन्दगी में उनको हर खुशियां मिल जाती हैं,
आप जैसा यार जिनके पास होता है।
#love

मुसीबत अंधेरे की तरह है...
और
मुसीबतों का सामना करने वाला सितारों की तरह है,
जब अंधेरा होता है...
सितारे तभी चमकते हैं।
#life #motivation

हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में फर्क होता है,
सब कहते हैं कि हम हसंते बहुत हैं,
कौन जाने कि हंसने वालों के दिल में भी दर्द होता है।
#sad

चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है
साथ कुछ हसीन मुलाकात रह जाती है,
सच है जिंदगी कभी रूकती नहीं,
बस वक्त निकल जाता है और याद रह जाती है।
#love #sad

आप लोगों को शायरी कैसी लग रही हैं। कृपया करके अपना-अपना बहुमूल्य वोट नीचे बटन पर दबाकर बतायें । आप सभी का वोट हमें और भी अच्छी-अच्छी शायरी लिखने व चैनल पर पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।                   धन्यवाद ‌!'





कभी तो अपने से गले लगा कर साबित कर दो,
कि मोहब्बत तुम भी हमसे लाजवाब करती हो।
साबित ही ना कर पाओ तो आंखों से ही बयां कर दो समझ लूंगा मैं,
कि मेरे ख्वाबों को तुम भी देखा करती हो।
#love

नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं अपने दिल पर....
कि तेरे नाम का शख्स भी कोई मिल जाए तो दिल धड़क उठता है।
#love

हमें आप पर गर्व है।
हम आपके अथक प्रयास की सराहना करते हैं।
🙏🙏🙏🙏

वो कहते हैं कि सोच लेना था
तुमको मोहब्बत करने से पहले...
अब हम उनको हम क्या बताएं
कि,
सोच कर साजिश की जाती है
मोहब्बत नहीं।
#sad #love

फूल से पहले खुशबू को देखो,
करने से पहले काम को देखो,
किसी के चेहरे के पीछे दीवाना ना बनो
सूरत से पहले उसके नेचर को देखो।
#life

लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।
#life

प्यार उसको मिलता है जिसकी तकदीर होती है,
बहुत कम हाथों में ये लकीर होती है,
कभी जुदा ना हो प्यार किसी का,
खुदा कसम बहुत तकलीफ होती है।
#love #sad

जिंदगी अब नहीं संवरेगी शायद..
तजुर्बेकार था..उजाड़ने वाला…
#sad

तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में...
लबों तक आते आते तुम गैर हो गये...
#sad

हमसे प्यार है तुम्हें पर भरोसा नहीं,
ये सोच कर ही हमने तुम्हें रोका नहीं,
तुम ये बात खुदा से पूंछ लो,
हम तुम्हारे प्यार में जान दें देंगे पर धोखा नहीं।
#love

दिल ही दिल में कुछ छुपाती हो तुम,
यादों में अक्सर मेरा चैन चुराती हो तुम,
ना जाने कहां से ये जादू सीख रखा है,
सोते वक्त सपनों में आकर बहुत तड़पाती हो तुम।
#love

मोहबत को जो निभाते हैं
उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं
उनको हमारा ये पैगाम हैं,

“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद
को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए
किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
#life #love

मैं अल्फ़ाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ,
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ,
कब पूछा मैने की क्यों दूर हो मुझसे,
मैं दिल रखता हूँ तेरे हलात समझता हूँ।
#love

देखा भी उसने और नज़र भी फेर ली..
इस बदनसीब का दो बार क़त्ल हुआ..!!
#sad

बहुत देर कर दी तुमने इस धड़कन को महसूस करने में...
वो दिल नीलाम हो गया जिसको हसरत कभी तुम्हारी हुआ करती थी।
#sad

जी भर के इश्क़ की नज़रों से देखा है,,, तुम्हें
घर जाते ही नज़र अपनी उतार लेना तुम.!!
#love

उसकी चाहत से इकरार ना करते,
उसकी कसमों पे ऐतबार ना करते,
पता होता अगर वो हमें छोड़ के चले जाएंगे एक दिन,
तो हद से ज्यादा हम उसको प्यार ना करते।
#sad

घुरुर किस बात का करते हो?
मारने के बाद अपने भी छू कर हाथ धोएंगे।
#life

दिल तो उदास होना ही था,
मोहब्बत के सफर में वापसी थी मेरी.!
#sad

सुकून गिरवी है उसके पास...
मोहब्बत कर्ज में लिया था जिससे।
#sad

मैं ये नहीं जानता कि मैं क्या देखता हूं..
बस ये मालूम है कि आंखों में तेरी,
मैं सारा जहां देखता हूं।
#love

काफी अरसे बाद उसकी जुबां से अपना नाम सुन कर लगा,
शायद वो फिर से आ गई मेरी ज़िन्दगी में,
पर मुझे पता बाद में चला कि
नाम तो उसने मेरा ही लिया था ,पर किसी दूसरे शख्स के लिए।
#sad

मैंने सोचा उसको अपना बना लूं
पर वो तो अपना हुआ नहीं
और मैं खुद का रहा नहीं।
#life #sad

सब्र तहजीब है मोहब्बत की
और तुम समझते हो
कि बेजुबां हैं हम....।
#sad

चुपके से सामने आ जाते हो तुम,
आंखें खुलते ही गायब हो जाते हो तुम,
मैं तो तुम्हें दिन-रात याद करता रहता हूं,
और यहां पल भर में ही मुझे भूल जाते है तुम।
#sad

कायम हैं अभी दुनिया में रिश्वतों के सिलसिले,
तुम भी कुछ ले दे कर
हमसे मोहब्बत कर लो।
#life #sad

थोड़ी खुशी मांगी थी रब से उन्होंने
 हमें आपसे मिला कर खुशनसीब बना दिया

हालातों से लड़ने का हुनर दे गया,
कोई अपना ही मुझको धोखा दे गया।
मलाल नहीं है मुझे इस बात का,
क्योंकि यही तो मुझे दोबारा किसी से
दिल न लगाने का सबक दे गया।
#sad

मेरी आवारगी को तुम नादानी न
समझना,
जुदा जो हूं मैं तुमसे.....
सिर्फ तुम्हारी खुशी के लिए।
#love #sad

कभी तो खुद से खुद का पूंछ लिया
करो हाल-चाल,
क्योंकि
दुनिया में तो हर शख्स दूसरों के मज़े लेने का शौकीन है।
#life
विश्वास बनके लोग जिन्दगी में आते हैं,
ख्वाब बनके आंखों में समां जाते हैं,
पहले खुद यकीन दिलाते हैं कि हम तुम्हारे हैं,
फिर ना क्यों कुछ ही पलों में  बदल जाते हैं।
#life #sad

कभी कभी तुम भी रूठ जाया करो😏
मनाने के लिए फिर मुझे घर बुलाया करो😜
हम भी तुझे मनाने के लिए लाएंगे चॉकलेट्स🍫
फिर बदले में मुझे एक पप्पी देकर भाग जाया करो।😘
#love

जिन्दगी मुझे सम्भाल ले क्योंकि
अभी मैं नादान हूं,
किस तरह से पहचान लेते हैं लोग
चेहरे से,
अभी मैं उससे अंजान हूं।
#life

कुछ लोग हमेशा हंसते रहते हैं
क्योंकि उनको पता है
कि उनका दर्द समझने वाला
कोई नहीं है।
😝😂😜😝
#funny

वो रोती रही मैं चुप कराता रहा 😢
वो रोती रही मैं चुप कराता रहा 🥺
.
.
.
.
बाद में पता चला कि वो इसलिए रो रही
क्योंकि मैं अकेले ही चॉकलेट खाता रहा।🍫🍫🍫🍫
😝😝😂😂
#funny

अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं,
इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं,
जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना,
दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत
हैं ।
#love #life

ज़रूरी नहीं है कि हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिले।
कई बार हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है।
#sad #life

ए जिंदगी, तुझे अच्छा कहूं या भुरा ये तो नहीं जानता पर,
साली तू गुजर तो रही है पर उसके प्यार में मदहोश करके तड़पाती चली जा रही है।
#sad

रो दिया हूं तब तब मैं उस पल,
जिस पल तुमने मुझे अनदेखा किया है।
#sad

पता नहीं कहा चली गई है वो लकीर,
जहां लिखा गया था कि तुझे तेरा प्यार मिल जाएगा।
#sad

ना वो बेवफा है और ना ही वो वफा करते है,
पता है मुझे उसकी वजह फिर भी हम उनसे प्यार करते है।
#love #sad

मुझे मालूम है कि उसको भी तड़पाती होगी शायद मेरी यादें,
बस यही बात मुझे अक्सर लिखने नहीं देती हाल- ए- दिल मेरा।
#sad

मैं आज भी उसकी बातें
याद कर-कर के रोता हूं,
समझ नहीं आता मैं कब
जगता हूं और सोता हूं।
😒😴
#sad #life

कभी-कभी हमें न चाहते हुए भी
लोगों से दूर जाना पड़ता है
ताकि ये पता चल सके
कि अपने सबसे नजदीक कौन है
जो हमें याद कर रहा है।
#life

तुझे तो फुर्सत ही नहीं मिलती,
मेरे किसी मेसेज को पढ़ने की...
और एक हम ठहरे,
जो तुम्हारे पुराने ही मेसेज
देख कर तुझे याद कर लेते हैं।
😞😞😞😒
#sad

दर्द दिल का हो तो आंखों को क्यों सुझाते हो,
बात प्यार की हो तो दिमाग क्यों लगाते हो,
आरजू पाने की हो तो वक्त क्यों जाया करते हो,
कह दो दिल की बात फिर चाहे लकीरों में भी वो क्यों ना हो।
#love #sad

मेरे कदमों के नीचे उस वक्त जमीन
खिसक गई,😳🙄
जब जाना वो बिन चेहरे बदले ही
बदल गई। 🙁😟
#sad

भगवान प्यार करने के लिए दिल
हर एक को देता है,
पर पहला प्यार सिर्फ किसी-किसी
को देता है।
#life

ये ज़िन्दगी बस तेरे साथ हो,
ये आरज़ू दिन रात हो,
मैं तेरे संग संग चलूं
तू हर सफर में मेरे साथ हो,
मैं कांटों पर भी चल पडूं,
तेरे प्यार की जब बरसात हो,
कभी शाम ढले जब हम मिले,
ना दिन ढले ना रात हो,
ये ज़िन्दगी बस तेरे साथ हो।
#love

जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो,
इस तरह क्यों हमे परेशान करते हो,
पूछते हो तुम्हे क्या क्या पसंद है,
जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो।
#love #sad

वो हमसे इस तरह नज़रें चुराती है,
जब भी मैं देखता हूं उसकी तरफ शरमा जाती है,
समझ नहीं आता कारण उसके ये सब करने का,
लगता है कमीनी मुझसे छिप छिप के अकेले में कुछ खाती है।
#funny
😜🤪😝😜😂

नही है शिकवा हमे किसी की बेरुखी से…..
शायद हमे ही नही आता किसी के दिल में घर बनाना…
#sad

अच्छे लोग दूर से ही पहचान में आ जाते हैं,
और शातिर तो बगल में भी पहचाना नहीं जाता।
#life